रांची।

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले के आरोपित मधुकांत पाठक की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सोमवार को पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया है। मधुकांत पाठक ने याचिका दायर कर टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेल में एक टीम के साथ शामिल होने के लिए पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की थी। हाई कोर्ट ने अपने ओदश में ओलंपिक से लौटने के पश्चात पासपोर्ट निचली अदालत में जमा कर देने का भी निर्देश वादी मधुकांत पाठक को दी है।
अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने बताया कि वादी अब निचली अदालत में एक आवेदन के साथ हाईकोर्ट के आदेश की प्रति जमा करेंगे। इसके बाद उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाएगा। मालूम हो कि खेल घोटाले की जांच कर रही एसीबी ने मधुकांत पाठक को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हाईकोर्ट ने पासपोर्ट जमा करने सहित अन्य शर्तो के साथ मधुकांत पाठक को जमानत दिया था। तभी से पासपोर्ट निचली अदालत में जमा है।