Sasaram News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदन शहीद पहाड़ी के समीप बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा मजनू गद्दी (35 वर्ष) नामक युवक की गोली मारकर की गई हत्या के बाद यह खबर सुनते ही मृतक की मां का भी हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। गुरुवार को एक साथ मां-बेटे का जनाजा निकला तो सभी की आंखें नम हो गई। आलमगंज मोहल्ला मातम में डूब गया

जानकारी अनुसार कल शाम मजनू गद्दी नामक युवक की गोलीमार का हत्या कर दी गई थी यह खबर जैसे ही उसकी मां आयशा खातून (55 वर्ष) को हुई। वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकीं और हार्ट अटैक से उनका भी निधन हो गया। परिजनों ने उन्हें तुरंत नजदीकी निजी क्लिनिक पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का शक
सूत्रों के अनुसार मजनू गद्दी का मोहल्ले के कुछ लोगों से पुराना विवाद था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ चल रही है। हालांकि हत्या का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। एसपी रोशन कुमार ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश में कई जगह छापेमारी की जा रही है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।