रांची
चारा घोटाला में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा जेल मैनुअल के उल्लंधन के मामले में शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवायी की गई। इस दौरान उच्च न्यायालय के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने राज्य सरकार के जवाब पर असंतोष जाहिर करते हुए विस्तृत जवाब की मांग की। मामले की अगली सुनवायी 8 जनवरी को निर्धारित की गई है। मालूम हो कि जेल में रहते लालू प्रसाद द्वारा जेल मैनुअल का उल्लंधन करने का मामला चर्चा में रहा है। बिहार चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद सरकार गठन के पूर्व एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें लालू यादव की ओर से कथित तौर पर भाजपा के विधायक को स्पीकर चुनाव में अनुपस्थित रहने और मंत्री पद देने का लोभ देने की बात सामने आई थी। इसके बाद भाजपा के एक नेता ने झारखंड उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल किया गया, जिसकी सुनवाई की गई। हालांकि राजद ने इसे फर्जी ऑडियो करार दिया था। इस विवाद के बाद लालू प्रसाद को रिम्स डायरेक्टर के बंगले से पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।