परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उसे पीट पीट कर मार डाला
Hazaribagh: बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनरा पंचायत निवासी अशफाक खान उम्र 25 वर्ष की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि पुलिस ने उसे पीट पीट कर मार डाला ,अशफ़ाक की मौत हो जाने पर पुलिस ने उसके शव को अस्पताल में फेंक कर फरार हो गये।इस घटना के विरोध में लोगो ने मृतक के शव के साथ हजारीबाग- धनबाद मार्ग को जाम कर दिया ।
मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने बरही थाना की पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस के द्वारा मारपीट के कारण युवक की मौत हुई है।परिजन का आरोप है कि पुलिस ने अशफ़ाक को सोमवार को पकड़कर थाना ले गई थी । बताया जाता है कि सोमवार को एक घर में हुई चोरी के आरोप में पुलिस ने इस अशफाक को हिरासत में लिया गया था
परिजन ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे रात भर पीटा था । जब उसकी मौत हो गई त उसे अस्पताल में फेंक कर भाग गई। जाम के कारण मुख्य सड़क के दोनो ओर हजारो की संख्या में गाड़ी का काफिला लग गया । परिजनों की मांग है कि हत्यारे पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो और उचित मुआवज़ा दिया जाये ।पुलिस के बड़े अधिकारी समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे है। हंगामे के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। विरोध-प्रदर्शन में महिला और बच्चो की संख्या अधिक है।
बरही पूर्वी क्षेत्र के पूर्व जिप प्रतिनिधि मो कयूम ने कहा की पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो जाना बहुत आश्चर्य की बात है और यह प्रशासन पर सवाल भी खड़ा करती है की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद कस्टडी में युवक की मौत हो जाती है। उन्होंने कहा की अशफाक की मौत का जितनी भी निंदा की जाए कम होगी। साथ ही साथ उन्होंने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से इस घटना में शामिल सभी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।