Hazaribagh: जिले के पदमा ओपी क्षेत्र स्थित रोमी गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। फोरलेन सड़क किनारे सूर्यपुरा पैक्स के पास स्थित एक कुएं में टाटा सूमो के गिरने से उसमें सवार महिला और बच्ची सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया सहित चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को हजारीबाग रेफर किया गया है।
घटना में सूरज सिंह, ओमप्रकाश साव, परमेश्वर कुशवाहा, परमेश्वर कुशवाहा की पत्नी एवं उनकी सात साल की बेटी और गुंजन राणा सभी दीपुगढ़ा निवासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया सीतराम मेहता, मुकेश मेहता एवं उनकी मां सहित एक अन्य घायल है।
बताया गया कि सभी लोग बिहार के दरभंगा से सत्संग में भाग लेकर गांव लौट रहे थे। मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे मुखिया सीताराम मेहता अपनी बुलेट से वापस घर जा रहे थे। इसी बीच रोमी स्थित सूर्यपुरा पैक्स गोदाम के पास पीछे से आ रही टाटा सूमो कार ने टक्कर मार दी। टक्कर से अनियंत्रित होकर टाटा सूमो कुंआ में जा गिरा। वहीं आस – पास मौजूद लोगों ने तुरंत इस घटना की जानकारी पदमा थाना को दी।
इस घटना की जानकारी मिलते ही बरही एसडीओ पूनम कुजूर, एसडीपीओ नाजिर अख्तर घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से कुंआ में गिरी टाटा सूमो कार को बाहर निकाला गया। मौके पर सीओ मुजाहिद अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा सहित सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे।