हजारीबाग। जिले के केरेडारी थाना और प्रखंड मुख्यालय से महज पांच मीटर के दूरी पर जोरदाग, पगार, चट्टीबारियातु, पचड़ा, केरेडारी सहित आधा दर्जन गांवों में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के नक्सलियों ने पर्चा चिपकाया है। नक्सलियों के नाम पर्चा में टीपीसी ने संगठन जिंदाबाद नारे को जिक्र करते हुए कर्णपुरा क्षेत्र बड़कागांव में चल रहे कोल माइंस पर दलाली करने वाले को होशियार रहने का हिदायत दिए। एनटीपीसी से किसानों को उचित मुआवजा और संघमित्रा प्रोजेक्ट सीसीएल द्वारा पचड़ा क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा और नौकरी देकर कम्पनी खनन कार्य की शुरुआत करने की बात कही है। नक्सली संगठन के नाम पोस्टर बाजी से केरेडारी कोयलांचल क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के द्वारा सभी पर्चा अपना कब्जा में लेकर छापामारी अभियान शुरु कर दिया गया है।
पर्चा में कहा गया है जनता के हित में सीसीएल द्वारा तमाम विस्थापितो को उसके तमाम तरह के रहने से ले करके बच्चों के पढ़ाई-लिखाई हर एक चीजों की व्यवस्था सुनिशचित करेंगे अपना खनन कार्य करने से पहले ही ।विस्थापितों और प्रभावितो की रोजगार मुहैया करना होगा सीसीएल के द्वारा।चटी बरियातू प्रोजेक्ट में रत्विक कम्पनी द्वारा खनन कार्य जो चलाई जा रही है ओ ग्रामीणों के मांगो को पूरा करें संगठन को कार्रवाई करने पर बाध्य न करें।
अडानी द्वारा हाहे, गोंदलपुरा, गाली बलोदर में जो जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है वहां पर एकड़ एक करोड़ रुपया मुआवजा कम्पनी किसानों को सुनिश्चित करें तभी खनन करने की कार्य शुरू करें नहीं तो टीएसपीसी. संगठन फौजी कार्रवाई करने के लिए किसानों के पक्ष में तैयार है।अजाद नगर अम्बाजित में टीएसटीसी द्वारा जो जमीन अधिग्रहण करने का काम किया जा रहा है कम्पनी किसानों को उचित मोआवजा दें। एनटीपीसी हो या अडानी हो या सीसीएल हो किसानों के जमीन षड्यंत्र कर अधिग्रहण करने के लिए निर्दोष किसानों को झूठी मुकदमे करके न फसावे मार्क्सवाद, लेनिनवाद, माओ त्से तूगं विचार धारा जिन्दाबाद | टीएसपीसी संगठन जिन्दाबाद।