डोभा निर्माण की योजना में रुपए की निकासी के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी
Hazaribagh: एसीबी की टीम ने मंगलवार को बरकट्ठा प्रखंड के झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार मुखिया के द्वारा मनरेगा के तहत कराए गए डोभा निर्माण की योजना में रुपए की निकासी के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। इसे लेकर शिकायतकर्ता मुकेश कुमार ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी। मामले के सत्यापन के बाद एसीबी की ओर से एसबी की ओर से कांड दर्ज करते हुए मुखिया की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया था।
शिकायत कर्ता मुकेश कुमार ने बताया कि उसने मनरेगा योजना के तहत ग्राम-गंगटीयाही में जमीन में डोभा निर्माण कराने का कार्य आवंटित किया गया है। डोभा का निर्माण पूर्ण रूप से उसने करा दी है, जिसमें 1,60,080 रुपये का भुगतान हुआ है। शेष पैसे की निकासी के लिए जब वह मुखिया सुमन कुमार से मिला तो उसने 5,000 रुपये घूस की मांग की। वह घूस देना नहीं चाहता था इसलिए उसने एसीबी के पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में सुमन कुमार मुखिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम मुखिया को अपने साथ लेती गई है।