Dhanbad News:- बीआईटी सिंदरी का कैंपस सोमवार रात रणक्षेत्र बन गया। सीनियर छात्रों ने रैगिंग को लेकर जूनियर छात्रों पर हमला कर दिया। हॉकी, लाठी, डंडे और ईंट से बेरहमी से पिटाई की। जूनियर छात्रों के हॉस्टल में घुसकर मारपीट की गई। कई छात्रों ने कमरों के दरवाजे बंद कर खुद को बचाने की कोशिश की। सीनियर छात्रों ने दरवाजे तोड़ने की कोशिश की।

घटना में आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हुए। कई छात्रों के मोबाइल, लैपटॉप, बेड और फर्नीचर तोड़ दिए गए। संस्थान की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया। कुछ जूनियर छात्रों के परिजन जब कैंपस पहुंचे तो उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
सोमवार को सीनियर छात्रों ने तीन बार कैंपस में उत्पात मचाया। शिक्षक और प्रबंधन के सामने भी हंगामा किया। संस्थान प्रबंधन मूकदर्शक बना रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन उपद्रवी छात्रों को काबू करना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो गया।
घटना के बाद जूनियर छात्रों में डर का माहौल है। कई छात्र हॉस्टल छोड़कर घर भाग गए। कुछ छात्र जंगल में छिपकर रात बिताए। अब बीआईटी सिंदरी प्रबंधन अनुशासनहीन छात्रों पर कार्रवाई की तैयारी में है।
घायल जूनियर छात्र ने बताया, “मेष में सीनियर छात्र अचानक मारने लगे। देखते ही देखते हमला तेज हो गया। हमारा सामान भी तोड़ दिया गया।”