भोजपुर। कोइलवर थाना क्षेत्र के कमालुचक दियारा में सोन के सुनहरे रेत पर वर्चस्व को लेकर एक बार फिर बंदूके गरजी। पांडेय गिरोह और सिपाही गिरोह के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना के बाद शनिवार को भोजपुर के एडिशनल एसपी हिमांशु के नेतृत्व में डीआईयू की टीम ने कोइलवर और बड़हरा इलाके में गिरोहो के अपराधियों के संभावित ठिकानो पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनो गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हाल ही में एक पत्रकार के घर पर फायरिंग करने वाले नामजद अभियुक्त के रूप में की गई है।
मालूम हो कि पिछले दिनो वर्चस्व को लेकर कमालुचक दियारा में दोहरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अपराधी की पहचान पंचरूखिया निवासी संजय पांडेय और प्रभु कुमार उर्फ पकौड़ी बिंद के रूप में हुई है। दोनो अपराधियों के पास एक पिस्टल और 28 कारतूस बरामद किया गया है। इसके अलावा बालू की अवैध निकासी के लिए बालू घाट पर लाई गई एक पोकलेन को भी जब्त किया गया है।
उल्लेखनीय हो कि गिरफ्तार संजय पांडेय आरा जेल में बंद कुख्यात अपराधी सत्येंद्र पांडेय का भाई है। दियारे में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस इसे तलाश कर रही थी। इसके पूर्व 2 अप्रैल को सत्येंद्र पांडेय के पुत्र नीरज पांडेय का गिरफ्तारी किया गया था। कुख्यात सत्येंद्र पांडेय की गिरफ्तारी के बाद उसके गिरोह को कमजोर पड़ता देख सिपाही गिरोह फिर से हावी होने की कोशिश में है। भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने एडिशनल एसपी को फायरिंग में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।