गुमला।
अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शिव कुमार भगत के केला बागान में कृषि वैज्ञानिक कर्नाटक निवासी लोकेश पुट्टास्वामी (50) मैसूर (कर्नाटक) और मत्स्य पालन विशेषज्ञ मडिला देवदासु (51) श्रीरामपुरम कटिवरम श्रीकाकुलम (आंध्रप्रदेश) की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। दोनों के सिर पर धारदार हथियार से वार का गहरा जख्म मिला है। दोनों हत्याकांड के बाद पुलिस महकमा सकते में है। इंस्पेक्टर एसएन मंडल थाना प्रभारी आकाश पांडे व वीडियो विष्णु देव कक्षा घटनास्थल का जायजा लिया है।
जानकारी अनुसार दोनों केला बागान स्थित आवास में रहते थे जहां अपराधी पहुंचे और आवाज देकर दरवाजा खुलवा। फिर घर में घुसकर दोनों के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया । जख्मी होकर गिरे दोनों का गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधी लोकेश का मोबाइल व मोटरसाइकिल साथ ले गए। बताया जाता है कि वारदात में जख्मी हालत में महिला बाहर की ओर भागी थी। दौड़कर पकड़ते हुए अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी। 4 माह पूर्व ही लोकेश ने मत्स्य पालन के लिए महिला देवदासू को आगरा बुलाया था। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
मालूम हो कि लोकेश 15 वर्ष पूर्व घाघरा आए थे और साउथ की उत्खनन कंपनियां मैक्स की दूसरी कृषि उपक्रम में काम करते थे। वह गुमला के घाघरा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित महदनिया टोला में करीब 30 से 40 एकड़ जमीन लीज पर लेकर शिवकुमार भगत के साथ वैज्ञानिक तरीके से केले की खेती की शुरुआत की ।
उन्होंने कृषि क्षेत्र में घागरा को एक विशेष पहचान दिलाई थी। दोनों की हत्या से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।