भोजपुर। पुलिस ने आरा शहरी क्षेत्र के किराना व्यवसायी महादेव प्रसाद की हत्या के मामले का खुलासा कर घटना में सभी शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। बीते 23 दिसंबर को व्यवसायी महादेव शाह की हत्या उनके पड़ोस के रहने वाले अपराधियों ने लूट के क्रम में गोली मारकर कर दी थी। भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लूट के दौरान व्यवसायी ने अपराधियों को पहचान लिया था, जिसके कारण उसकी हत्या कर दी।
घटना में शामिल दो अपराधी मृतक व्यवसायी का पड़ोसी है, जिसे दिनभर की कमायी के साथ व्यवसायी के घर लौटने की जानकारी थी। इस पर पड़ोसी अपराधी संतोष ने अपने चार साथी के साथ व्यवसायी को लूटने का प्लान बनाया था। संतोष के संग उनके साथी शिवशंकर हथियार के साथ बाइक पर था तथा उसका एक अन्य साथी विकास ने लूट के लिए हथियार उपलब्ध कराया था।
एसपी ने बताया कि हत्या और लाइनर की भूमिका निभाने वाले सभी पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की हत्या की नियत नहीं थी। पर हत्या इसलिए कर दी गई कि व्यवसायी ने पड़ोसी संतोष को पहचान लिया था। मालूम हो कि 23 दिसंबर को दूकान बंद कर अपनी पत्नी के साथ व्यवसायी अपने घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में घेर कर लूटपाट शुरू कर दी। लूट के दौरान व्यवसायी ने संतोष को पहचानते हुए अपनी पत्नी को बताया था। इससे धबराकर संतोष ने ताबड़तोड़ महादेव शाह के शरीर पर तीन गोलिया दाग दी, जिससे उसकी मौत हो गई।