सिवान। अपराधियों ने सोमवार को बड़ी घटना को अंजाम देते हुए जिले के नौतन थाना क्षेत्र के चोरवा चैनपुर गांव में एक ईंट भट्ठा मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक ईंट भट्ठा मालिक का नाम देवेंद्र सिंह है, जो गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के रहने वाले थे। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। हलांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सुबह-सुबह देवेंद्र सिंह घर से चिमनी पर जा रहे थे। रास्ते में बड़ा सिकवार गांव के पास ईट-भट्ठा मालिक को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। घटनास्थल पर ही देवेंद्र सिंह की मौत हो गयी। वारदात के बाद बाइक सवार सभी अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये।हत्या की खबर मिलते ही दोनों जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से चार गोली का खोखा बरामद किया है।
हत्या के बाद इलाके गोपालगंज-सीवान के सभी प्रमुख सड़कों को सील कर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक देवेंद्र सिंह का शव चैनपुर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मृतक के परिजनों का कहना था कि देवेंद्र सिंह का किसी से कोई विवाद नहीं था। हत्या क्यों की गयी, परिजनों को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में नौतन थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। सीवान पुलिस के मुताबिक रेगुलर पिस्टल से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।वारदात को अंजाम देने पहुंचे अपराधी शॉर्प शूटर थे। फिलहाल पुलिस परिजनों और गोपालगंज पुलिस के सहयोग से अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।