सहरसा। बिहार राज्य भारोतोलन संघ के तत्वावधान में चल रहे कुमार तारानंद सीनियर स्टेट वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशीप के दूसरे दिन रविवार को 55 किलो भार में सन्नी कुमार प्रथम, मो. जुल्फिकार द्वितीय और इश्तियाक खान तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 61 किलो भार में सुंदरम कुमार प्रथम, गुलशन कुमार द्वितीय व मनीष विश्वकर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 45 किलो बालिका वर्ग में पटना की श्रेया चंद्रा प्रथम, कृष्णा कुमारी द्वितीय तथा पुष्पा भारती तृतीय और 71 किलो बालिका भार में शालिनी प्रथम स्थान पर रही। वहीं अस्मिता द्वितीय और संजना कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
एकलव्या सेंटर के भोला सिंह ने 109 किलो भार वर्ग में 135 स्नेच और 157 क्लिंजर के नेशनल रिकॉर्ड को शानदार प्रदर्शन कर ध्वस्त किया। 140 स्नैच और 160 किलो क्लिंजर नजर उठा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले आज के खेल की शुरूआत अध्यक्ष डॉ विजय शंकर द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया।
इस अवसर पर बिहार भारोत्तोलन संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव हरेन्द्र सिंह मेजर, डॉ वरूण कुमार, डॉ आर के रवि, डॉ शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव प्रितेश रंजन, सहरसा सिविलियन राइफल कल्ब के सचिव त्रिदिव सिंह, बाॅडी बिल्डिंर संघ के सचिव शुभम सौरव, जूही इन्टरप्राइजेज के जीएम मो.इमरान आलम, बाल बैडमिंटन संघ के सचिव खुर्शीद आलम, जिला क्रिकेट संघ के सचिव बादल बनर्जी, राणा रंजन सिंह, सुरेश कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।