Banka: मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही बाइक सवार छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना भागलपुर-बांका मुख्य मार्ग पर बाराहाट थाना क्षेत्र के महाराणा हाट के समीप की है। इसकी सूचना पर पहुंचे परिजनो के चीख पुकार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। मृतका की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी उमेश ठाकुर की पुत्री सरस्वती कुमारी के रूप में की गई।

जानकारी अनुसार सरस्वती बलुआ गांव की अपनी सहेली के साथ घर से बाइक पर परीक्षा केंद्र बौसी के सीएम कॉलेज आ रही थी। बाइक सहेली का भाई गुलशन कुमार चला रहा था। महराणा हाट के समीप अचानक ब्रेक लगाने से बाइक पर पीछे बैठी सरस्वती कुमारी बीच सड़क पर गिर गयी और पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। जिसमें छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी छात्रा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराहाट लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा उच्च विद्यालय शाहपुर की छात्रा थी। मृतका अपने पांच भाई बहनों में तीसरे स्थान पर थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बाराहाट अस्पताल पहुंचे। परिजनों के चीख पुकार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका की शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। साथ ही दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है।