Giridih : जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी मोड़ से विगत 21 जून को क्रेटा कार में सवार गुजरात की एक कंपनी के लोगों से हुई पांच करोड़ की हुई लूट का झारखंड पुलिस के एसआईटी ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई रकम में से तीन करोड़ 24 लाख 15 हजार नकदी बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियों में राजेश सिंह, मो. करीम अंसारी, विनोद विश्वकर्मा, शहजाद आलम, रंजीत कुमार, अजीत कुमार सिंह शामिल है।
उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह देते हुए एसपी अमित रेणु ने बताया की 21 जून की रात्रि करीब 01.30 बजे जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बाटी मोड के पास एक क्रेटा वाहन को रोक कर एक स्कार्पियो तथा एक एक्सयूभी वाहन पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा क्रेटा वाहन में बने विशेष सेफ मे रखे पांच करोड रूपया को लूट लिया गया था। इस संबंध में क्रेटा चालक मयुर सिंह जडेजा पिता महेन्द्र सिंह के लिखित आवेदन पर जमुआ थाना में काण्ड दर्ज किया गया। कांड़ की गंभीरता को देखते हुए इसके उद्भेदन ओर लूटी हुई राशि की बरामदगी हेतू विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया था।
तकनिकी शाखा से प्राप्त सटीक सूचना पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर सरिया, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमरी तथा एसआईटी के सदस्यों के साथ बरही में छापामारी कर अपराधकर्मी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके दिए बयान व निशानदेही पर रंजीत साव के पास से 14 लाख रुपये बरामद किया गया। इसके बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में पांच छापामारी दल तैयार कर त्वरित छापामारी करतें हुए संलिप्त गिरोह के कुल छह अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई तथा लूट की कुल राशी 3,24,15,000 /- रूपया, घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाईल बरामद किया गया है। इस वारदात का मास्टरमाइंड गुलाब सिंह अभी भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व शेष राशि की बरामदगी हेतू छापामारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि बाटी के पास रोड पर स्कार्पियो तथा एक्सयूभी वाहन से आये अपराधकर्मियों द्वारा उक्त क्रेटा वाहन को ओवर टेक कर रोक लिए गया था तथा उसके चालक व सहयोगी को कब्जे में लेकर क्रेटा वाहन के सेफ में रखे 5 करोड रूपया लूट कर अपराधी भाग निकला था। जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर गोविंदपुर, वासेपुर, बरही, इटखोरी और कोलकाता में छापेमारी की। प्रेस वार्ता में डीएसपी संजय राणा एसडीपीओ खोरीमहुआ मुकेश कुमार महतो एसडीपीओ सरिया बगोदर नौशाद आलम डूंगरी एसडीपीओ मनोज कुमार महतो साहिबर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सुमन प्रियदर्शी थाना प्रभारी सरिया अंचल नवीन कुमार सिंह विनय कुमार राम विपिन कुमार पप्पू कुमार नितेश कुमार पांडे समेत अन्य टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।