Giridih: नगर थाना इलाके के धारियाडीह में शुक्रवार की दोपहर बारिश के बीच करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान धारियाडीह निवासी भुनेश्वर दास (45) वर्ष के रूप में की गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी अनुसार शुक्रवार की दोपहर बारिश हो रही थी और भुनेश्वर दास अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी बीच बिजली का जर्जर तार उनके ऊपर टूट कर गिर गया जिससे मौके पर ही भुनेश्वर दास की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
लोगों का कहना था कि बार-बार आवेदन देने के बाद भी विभाग के द्वारा इलाके में जर्जर तार को नहीं बदला जा रहा है आज इसी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई लोगों ने विभाग से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। वंही घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की
सांसद प्रतिनिधि ने जिला प्रशासन से बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि अगर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.