Giridih : जिले के तिसरी प्रखंड के लोकाईं नयनपुर थाना इलाके के दनोखुता गांव की लापता 45 वर्षीय अपहृत महिला रीना देवी का शव शुक्रवार दोपहर में पुरुवा पहाड़ी के पुराने माइका खदान से पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में राजकिशोर राय , तिसरी के कर्मतांड गांव निवासी लुटन राय और जागेश्वर राय के नाम शामिल है।
गौरतलब हो कि महिला के लापता होने के मामले में उनके बेटे संदीप राय के द्वारा शक के अधार पर पूना राय, पूना राय का बड़ा बेटा, दोनो ग्राम कर्मतांड थाना तिसरी एवम पुना राय के दामाद राजकिशोर राय सकिन चरकी थाना लोकयनयनपुर जिला गिरीडीह तथा अन्य के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि लुटन राय पिता पुना राय , जागेश्वर राय (पूना राय का भतीजा) सकिन कर्मतांड़ तिसरी एवम 3. राजकिशोर राय (पूना राय का दामाद) के द्वारा 2 जून को ही शाम करीब 04 बजे रीना देवी को गला दबाकर मार दिया गया एवं उसी रात करीब 01 बजे लाश को छुपाने हेतु तीसरी के बगल में बंद पड़ा माइका का माइंस के डाल दिया गया।
पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर रीना देवी का मोबाइल फोन के साथ एक हेंडबैग और एक बाइक समेत कई और समान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक राजकिशोर ने जुर्म भी कबूल किया है। पूछताछ में तीनों ने मिलकर गला दबाकर हत्या करने की बात कबूली है। फिलहाल, हत्या के कारणों का खुलासा करने से पुलिस इंकार कर रही है। उल्लेखनीय है कि रीना देवी पिछले एक जून से गायब थी।