Gaya: डोभी थाना पुलिस ने गुरुवार को आलु लदे एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप जब्त की है। मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान हरियाणा, जिला मोहाली के सोहना गांव निवासी मलकृत सिंह के रुप में हुई है। जानकारी के अनुसार जलंधर से सिलीगुड़ी को जा रही पंजाब नंबर की ट्रक पर आलू के बोरे के नीचे विदेशी शराब की 403 कॉर्टन को छिपाकर रखा गया था।
ट्रक से विभिन्न कंपनी के कार्टन व अलग से बोतल में रहे कुल 3632 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई पटना के उत्पाद विभाग की टीम और डोभी थाना की पुलिस के संयुक्त कार्रवाई से शराब की खेप पकड़ी गई। बरामद शराब में मैकडलर (750 ml के 900 बोतल, 375ml के 2136, 180 ml के 3072 बोतल इंपिरियल ब्लू 180 ml के 1680 बोतल ,375 ml के 840 बोतल रॉयल जेनरल 750 ml के 372 बोतल,375 ml के 960 बोतल ,180 ml के 1882 बोतल कुल 3627.76 लीटर कुल बोतल की संख्या 11842 है।
इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गया-डोभी सड़क मार्ग में मौर्या होटल के समिप यह कार्रवाई की। जिसमें पुलिस ने शराब के साथ ट्रक व ट्रक चालक को अपने कब्जा में लेकर थाना लाया। वहीं, पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है व शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की ब्यौरा जुटाने में लगी है।