Garhwa: नगर ऊंटारी थानांतर्गत नयाखांड स्थित बभनीखांड डैम में स्नान गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। घटना शनिवार सुबह 9.30 बजे की है। मृतकों में गढ़वा थानांतर्गत कुशमाहा गांव निवासी मुन्ना उरांव के पुत्र 9 वर्षीय सोनू उरांव, जंगीपुर निवासी मुन्ना उरांव का पुत्र सात वर्षीय अंकज उरांव और जंगीपुर निवासी जवाहर उरांव की 13 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी शामिल है।
घटना के बाद डैम पर चीख पुकार मच गई। तीनों बच्चे डैम के समीप बकरी चरा रहे थे। उसी दौरान तीनों डैम में घुसकर स्नान करने लगे। डैम में गहराई अधिक होने के कारण तीनों डूबने लगे। उसी दौरान एक महिला तीनों बच्चों को डूबते देख कर शोर मचाया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने डैम से तीनों बच्चों को बाहर निकाला। जबतक उन्हें बाहर निकाला जाता तबतक तीनों की मौत हो चुकी थी।परिजनों ने बताया कि सुबह-सुबह बच्चे बकरी चराने गए थे भीषण गर्मी की वजह से सभी बच्चे डैम मे उत्तर कर नहा रहे थे। इसी बीच वे गहरे पानी में चले गए जिससे उनकी मौत हो गई ।
इस दर्दनाक घटना के बाद जंगीपुर और नयाखांड गांव में मातम छा गया है। उससे पहले भी 14 अक्टूबर 2021 की रात मछली मारने गये एक नाबालिग सहित चार लोगों की डूबने से मौत हो गई थी। उसके अलावा 03 सितंबर 2021 को भी नहाने गई दो चचेरी बहनों की भी डूबने से मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुॅची पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।