Monday, 20 May 2024 || 23:07

सरकार की योजनाएं आपके दरवाजे पर इंतजार कर रही है

Garhwa: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि सरकार की योजनाएं आपके दरवाजे पर इंतजार कर रही है। आप इन योजनाओं से जुड़कर खुद को सशक्त और स्वावलंबी बनाएं। सोरेन गुरुवार को गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तीसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अब पिछड़ा नहीं, बल्कि अगड़े राज्य के रूप में जाना जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में जब उनकी सरकार सत्ता में आई, उसके पहले यह राज्य काफी विकट स्थिति से गुजर रहा था। 20 साल पीछे चला गया था लेकिन उन्होंने 4 वर्ष के कार्यकाल में इस राज्य को नई दिशा दी है। कार्यकर्ताओं की कोशिश हो कि झारखंड राज्य का 25वां साल हमारी सरकार मनाए। इसके लिए सारे लोगों को जी तोड़ मेहनत करने की जरूरत है। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में बेहतर रिजल्ट लाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं। मैं सभी शिविरों में तो नहीं जा सकता हूं लेकिन कुछ शिविरों में शामिल हो रहा हूं। इन शिविरों में पहुंच कर मैं यह देखने का प्रयास कर रहा हूं कि सरकार ने आपके लिए जो योजनाएं बनाई है, उसका लाभ वास्तव में आपको मिल रहा है या नहीं। योजनाएं धरातल पर उतरे, इसी प्रतिबद्धता के साथ सरकार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कई योजनाएं चल रही हैं और हर योजना अपने आप में खास है। ग्रामीण और शहरी पृष्ठभूमि में रहने वालों के लिए अलग-अलग योजनाएं हैं। हमारे राज्य की 80 प्रतिशत जनता गांवों में रहती है। ऐसे में किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। इन योजनाओं का मकसद ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। जब गांव मजबूत होगा तो हमारा राज्य भी मजबूत बनेगा, इसी सोच के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर किसी को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी बात को ध्यान में रखकर हमारी सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लागू किया है। अब सभी बुजुर्ग , विधवा और दिव्यांग को पेंशन मिल रहा है। अब पेंशन के लिए विधवाओं और दिव्यांगों के लिए कोई उम्र सीमा की बाध्यता नहीं है। पांच वर्ष के दिव्यांग बच्चों को भी पेंशन दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बच्चों को अब पढ़ाई के लिए पैसे की चिंता नहीं करनी होगी। गरीब बच्चों को भी अब अच्छी और बेहतर शिक्षा देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। बच्चियों के लिए किशोरी बाई सावित्री फूले योजना है। बच्चों को परीक्षाओं की तैयारियों से लेकर विभिन्न कोर्सेज को करने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जा रहा है। इसका लाभ लेने के लिए आपको कोई गारंटी नहीं देनी होगी। सरकार आपकी गारंटर बनेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पहले ही निर्देश दिया था कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रमों में आने वाले हर लाभुक को एक फलदार पौधा दिया जाय। आज मुझे बहुत खुशी है कि यहां आयोजित शिविर में लोगों के बीच लगभग 5000 फलदार पौधे वितरित किये गए। पौधा लगाने की जिम्मेवारी किसी एक व्यक्ति को नहीं दी जाए, बल्कि हर किसी को यह जिम्मा मिलना चाहिए। हम जितना ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे, वह पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से तो अच्छा होगा ही, साथ में आपकी आमदनी का एक बेहतर जरिया भी बनेगा।

मुख्यमंत्री ने गढ़वा को 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का दिया तोहफा

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गढ़वा को 211 करोड़ 36 लाख 62 हजार 562 रुपये की लागत वाली 1255 योजनाओं का तोहफा दिया। सोरेन गुरुवार को गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तीसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने 99 करोड़ 96 लाख 89 हजार रुपये की लागत से निर्मित 1146 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 109 योजनाओं की आधारशिला रखी। इन योजनाओं पर कुल 111 करोड़ 39 लाख 73 हजार 562 रुपये खर्च होंगें। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 7 करोड़ 49 लाख 63 हजार 745 रुपये की परिसंपत्ति प्रदान कर उनके सशक्तिकरण और स्वावलंबी बनने का राह प्रशस्त किया।

इस अवसर पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कृषि मंत्री बादल, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा शांति देवी, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पलामू प्रमंडल के पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा और जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version