अररिया। जिले में मोटरसाईकिल चोरो की लगातार गतिविधियों पर ब्रेक लगाने को लेकर गठित स्पेशल पुलिस टीम टीआईयू ने चोरी के 10 मोटरसाईकिल को बरामद कर गिरोह के पांच लूटेरो को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार आरोपी 20-27 साल के है। इसमें भागकोहलिया वार्ड संख्या- तीन के निवासी राज कुमार मंडल(27), भेडियाडी जोगबनी के विकास कुमार राजभर(20), कैलाहुआ बैजनाथपुर के छोटे शर्मा(20), विशनुपुर जोगबनी के विवेक यादव(21) और इसी इलाके के जयकृष्ण यादव(24) शामिल है। लगातार मोटरसाईकिल चोरी घटनाओं के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ आईपीएस शुभांक मिश्र की ओर से टीआईयू का गठन किया गया है।
गठित स्पेशल टीआईयू टीम ने फारबिसगंज और जोगबनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर चोरी हुए दस मोटरसाइकिल की बरामदगी की।जो विभिन्न कम्पनियों की है। मामले में पुलिस ने सबसे पहले राजकुमार मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और पूछताछ के क्रम में उनके स्वीकारोक्ति बयान के बाद विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चोरी की गई बाइक को बरामद किया गया।
बाइक लुटेरा गिरोह के सदस्य जोगबनी के कैल्हुआ बैजनाथपुर में अजय मोटरसाइकिल गैरेज का इस्तेमाल चोरी की बाइक छिपाने और पार्ट्स-पुर्जों को खोलने में करते थे।पुलिस ने गैरेज से भी दो चोरी की मोटसाइकिल को बरामद किया। गठित विशेष टीम का नेतृत्व फारबिसगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर निर्मल कुमार यादवेन्दु कर रहे थे।इसके अलावे टीम में एसआई किंग कुंदन,रौनक कुमार,कुमारी जुली,राजनन्दिनी सिन्हा और सिपाही चंदन कुमार,पंकज कुमार,सुनील कुमार और राहुल राज शामिल थे।