कोडरमा। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर तिलैया पुलिस ने मंगलवार की देर रात 1 बजे सीएच स्कूल रोड में स्थित गणपति टेंट हाउस में छापेमारी कर जुआ खेल रहे 13 लोगों को भारी मात्रा में नकद के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवक गिरफ्तारी के बाद थाना लाने के दौरान पुलिस कर्मियों को धोखा देकर तिलैया थाना से फरार हो गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से पुलिस ने 8 लाख 36 हज़ार 960 रुपये नगद, ताश के 145 पत्ते एवं 5 एंड्राइड मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
एसडीपीओ अशोक कुमार ने आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के बाद तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर के साथ पुलिस अवर निरीक्षक लव कुमार, थाना रिजर्व बल एवं पैंथर जवान समेत पीसीआर के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर छापेमारी किया गया। जहां टेंट हाउस के भीतर 13 व्यक्तियों को पुलिस ने ताश खेलते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में टेंट हाउस के संचालक गौरी भगत, नगर पंचायत डोमचांच के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, अन्नू यादव, अंकुर सिंह, लक्ष्मीकांत मेहता, कुणाल कुमार, सूरज कुमार, सोनू यादव, संतोष कुमार, प्रमोद वर्मा, विकास कुमार, विक्की यादव शामिल है।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से कई लोग पहले भी जुआ खेलने के मामले में जेल जा चुके हैं। जिसमें नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू मेहता भी शामिल है। एसडीपीओ ने बताया कि तिलैया थाना से फरार हुए गिरफ्तार व्यक्ति राहुल सिंह के विरुद्ध तिलैया थाना में एक अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध बंगाल जुआ अधिनियम समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी को बुधवार की शाम जेल भेज दिया गया।