रांची।

पुलिस ने गत दिनो जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड में हुए एक करोड़ रूपया लूटकांड मामले का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड अनमोल सिंधानिया सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितो के पास से पुलिस ने 73.59 लाख रूपए, लूटकांड के प्रयुक्त कार, बुलेट, मोबाईल फोन भी बरामद किए गए है। गिरफ्तार अपराधियों में अनमोल सिंघानिया के अलावा मनोज भगत, नजमी हसन, वसीम अहमद और जसमी अहमद शामिल है। एक अन्य अपराधी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लूट की साजिश कारोबारी शुभम अग्रवाल के दोस्त अनमोल सिंघानिया ने ही रची थी। चुटिया मेन रोड में रहने वाला अनमोल हमेशा शुभम के साथ रहता था। उसे पता था कि शुभम ने बड़ी रकम दुकानदारो से कलेक्शन किया है। उसे यह भी पता था कि शुभम 12 अप्रैल की सुबह अपने घर उड़ीसा जानेवाला है। इस पर अनमोल की नियत बदल गई और अपने अन्य सहयोगियों के साथ लूट की योजना बना डाली। लूट के लिए कार व हथियार भी इंतजार किए गए। फिर कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सुबह चार लोगो को कार से ओबरिया रोड भेजागया था।
उल्लेखनीय हो कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में 12 अप्रैल की सुबह आईटेन कार से आए अपराधियों ने महुआ व इमली कारोबारी शुभम से 1 करोड रूपए लूट लिए थे। लूट की घटना के बाद अपराधी कार से खुंटी की ओर भाग गए थें। मामले के उद्भेदन के लिए गठित एसआईटी में हटिया एएसपी विनित कुमार, डीएसपी नीरज कुमार, थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को शामिल थें।