कोयलांचल में आतंक के विरुद्ध चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
चतरा।
एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चार पेशेवर अपराधी काे गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराधियों में संतोष गंझू, सकेन्द्र गंझू, बिहारी गंझू व प्रमोद गंझू के नाम शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 7.65 बोर का दो देशी पिस्टल, 315 बोर का एक देशी कट्टा, 7.65 बोर का 28 जिंदा कारतूस, 315 बोर का 5 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन सहित विभिन्न कंपनियों के 7 मोबाईल, R15 यामाहा मोटरसाइकिल व लेवी का 11 हजार 150 रुपया नकद बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों पर विभिन्न नक्सली संगठनों व आपराधिक गिरोहों के लिये कोयलांचल में बड़ी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। अपराधियों को टंडवा थाना क्षेत्र के बाली ईलाके से गिरफ्तार किया गया है।
बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरिया खाड़ कोयलवरी में आगजनी की घटना में भी ये अपराधी शामिल थें
एसपी ऋषभ झा ने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गत वर्ष 19 दिसम्बर को लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के तेतरिया खाड़ कोयलवरी में आगजनी की घटना में भी ये अपराधी शामिल थें।उन्होंने बताया कि इसके अलावे उक्त अपराधी फोन के माध्यम कोयला क्षेत्र में काम कर रही कम्पनियों व व्यवसायियों से रंगदारी की मांग करते थे। सभी अपराधियों पर टंडवा थाना कांड संख्या 09/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।