Monday, 20 May 2024 || 14:37

Simdega: कोलेबिरा थाना के पुलिस जवान  सत्यजीत कच्छप  द्वारा इंसास से  खुल को गोली मारकर खुदकुशी करने के मामले में डीआईजी अनूप बिरथरे  के आदेश पर कोलेबिरा थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी को  एसपी ने निलंबित कर दिया। साथ ही अंशु कुमार झा को कोलेबिरा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।

जवान सत्यजीत कच्छप की आत्महत्या मामले की जांच के लिए डीआइजी अनूप बिरथरे शुक्रवार को  कोलेबिरा थाना पहुंचे थे।  जांच में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी की लापरवाही की बात सामने आई, जिसके बाद शनिवार को निलंबन का आदेश दिया गया। जवान सत्यजीत कच्छप को पुलिसकर्मियों के द्वारा थाने लाये जाने के दौरान जवान सत्यजीत के पास ही मौजूद हथियार को जब्त नहीं किया गया था और बाद में उसी हथियार से सत्यजीत कच्छप ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।

जांच में यह बात पता चला कि यदि सत्यजीत कच्छप को थाना लाए जाने के क्रम में उनके सरकारी हथियार को जब्त कर लिया जाता तो इस घटना को रोका जा सकता था। प्रारंभिक स्तर पर थाना प्रभारी समेत चारों पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें निलंबित किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version