पुलिस ने 23 उपद्रवियो को किया गिरफ्तार
Motihari: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के शरियातपुर तुरहा टोली में रविवार की देर रात शराब कारोबार की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों ने हमला कर दिया। घटना में सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एसआई सूर्यदेव प्रसाद, महिला सिपाही गुड़िया, प्रिया कुमारी और एक चौकीदार दिवाकर शामिल हैं। सभी घायलों का चकिया अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों के आक्रोश के कारण पुलिस भागकर जान बचाई । वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने छापेमारी अभियान चलाते हुए 19 उपद्रवियो व शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को बताया कि शराब की सूचना पर पुलिस उक्त गांव में छापेमारी करने गई थी। जहां मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया था।जिसके बाद आरोपित को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने के लिए शराब धंधेबाजों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी को चोट लगी है। इस मामले में गिरफ्तार लोगो को जेल भेजा जा रहा है।उन्होने आमजनो से अपील किया कि पुलिस के कार्यो में अनावश्यक हस्तक्षेप ना करे।
वही पुलिस ने 46 नामजद व 20 -25 अज्ञात के बिरुद लोगो के बिरुद प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुटी है ।पिपरा थाना के गश्ती दल को सूचना मिली थी कि शातिर शराब कारोबारी उदय शरीयत पुर गांव में आया है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची तब तक वह फरार हो गया। पुलिस ने उदय के कारोबारी शागिर्द को गिरफ्तार किया। जिसकी सूचना उसके परिजनों और ग्रामीणों को मिली और ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस पर धावा बोल दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर ईट पत्थर चलाएं। जिससे बचने के लिए पुलिस की गश्ती दल भाग खड़ा हुई।
एसपी ने कहा कि पुलिस पर हमला के दौरान वायरल वीडियो मे गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है जिसकी जांच कराई जा रही है पुलिस ने गोली नहीं चलाई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now