गोपालगंज। बिहार में शराबबंदी के बीच जहरीली शराब से मौत का सिलिसला जारी है। सिवान व बेतिया के बाद अब जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया कोडर और बसहां गांव में शनिवार की सुबह संदिग्ध हालत में चार लोगों की जहरीली शराब से मौत हो गई है। मृतकों में बसहां गांव के रामचंद्र शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र देवेंद्र शर्मा, बहारन महतो के 48 वर्षीय पुत्र रमेश महतो, एकडेरवां गांव के रामसुंदर सिंह के पुत्र 65 वर्षीय राजेश्वर सिंह और सोनवलिया कोडर गांव के जेके यादव हैं। हालांकि, जिला प्रशासन ने शराब से मौत होने की पुष्टि से इंकार किया है। वही हमीदपुर पंचायत के वार्ड सदस्य रिंकू यादव सहित कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
बताया जाता है कि दोनों गांव में शुक्रवार की शाम कई लोगों ने एक साथ शराब पी थी। फिलहाल आधिकारिक तौर पर शराब से मौत की पुष्टि नहीं की गई है, पर इस मामले को लेकर क्षेत्र में हड़कंप है। मृतक देवेंद्र के पिता चंद्रमा शर्मा ने बताया कि सोनवलिया और बसहां गांव में शुक्रवार की शाम कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था। इसके बाद रात होते ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इसमें चार की मौत शनिवार की सुबह हो गई है। जबकि कई की हालत नाजुक बनी हुई है। गांव में कई लोगों की मौत होने की भी आशंका जताई जा रही है। इससे मौत का आंकड़ा बढ़ने की भी संभावना है
जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से 3 मौत होने की जानकारी मिली है, पर अब तक शराब से मौत की पुष्टि नहीं है। हम लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। सघन अभियान भी चलाया जा रहा है। हम मौत की वजह जानने के प्रयास में हैं।
उल्लेखनीय हो कि जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में दो नवंबर 2021 को 21 लोगों की मौत जहरीली शराब कांड में हुई थी। लेकिन प्रशासन ने 14 के मरने की पुष्टि की थी। वहीं 20 फरवरी 2021 को विजयीकर थाना क्षेत्र में झारखंड के तीन मजदूर समेत छ्ह की जान गई थी। वहीं वर्ष 2016 में नगर थाना क्षेत्र के खजुरबानी में जहरीली शराब से 19 की मौत हुई थी।
संदिग्ध अवस्था में चार लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने सदर एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल पर भेजकर जांच कराई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन के पास शराब से मरने की कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन मीडिया के माध्यम खबर मिली है। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जांच के लिए टीम गठित कर भेजा गया है। डीएम ने बताया कि यदि मामला सही पाया जाता है तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने कहा कि बैकुंठपुर के इलाके में शु्क्रवार को भी शराब को लेकर छापेमारी किया गया है। इसके अलावा ड्रोन से इलाके का सर्वे भी कराया जा रहा है, ताकि शराब के ठिकानों का पता लगाकर ध्वस्त किया जा सके।