Rohtas News: जिले के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर GRP एवं RPF) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में करीब 77 किलो अवैध अफीम बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है। इस दौरान चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया, जो इसे पंजाब के अंबाला ले जाने की फिराक में थे।

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि गया जिले के शेरघाटी क्षेत्र से कुछ तस्कर अफीम लेकर डेहरी रेलवे स्टेशन से अंबाला जाने वाले हैं। इस सूचना पर जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की और रेलवे स्टेशन पर जैसे ही संदिग्ध पहुंचे, उन्हें पकड़ लिया गया। अफीम बैग और सूटकेस में छिपाई गई थी गिरफ्तार चारों तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं। इनकी पहचान अभी गुप्त रखी गई है, लेकिन पुलिस को शक है कि इनके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है।
तस्करों के पास से बैग एवं सूटकेस में छिपाकर रखी गई 77 किलो अफीम बरामद हुई है। अफीम की इतनी बड़ी खेप मिलने से साफ है कि यह तस्करी का एक संगठित नेटवर्क है, जो बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में फैला हुआ है।