बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड के बहुअरवा पंचायत के ग्राम चैनपुर में रविवार दोपहर तालाब में डूबने से तीन बच्चियों समेत चार की मौत हो गयी। मृतकों में चैनपुर गांव की एतवरिया देवी उनकी दो पोतियां हसी कुमारी व खुशी कुमारी तथा पूर्वी चंपारण के अरेराज थाना के बहादुरपुर निवासी हरिन्द्र महतो की पुत्री सरिता कुमारी शामिल है। ग्रामीणों ने मछुआरों के सहयोग से चारों के शव को बाहर निकाल लिया है। पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ।
ग्रामीणों के अनुसार चैनपुर निवासी देवीलाल महतो के पुत्र नरेश महतो व अन्य परिजन तथा गांव के भुलावन महतो डुमरिया गांव के सरेह की तरफ मजदूरी करने गए थे। 10 बजे दिन में नरेश महतो की दो बेटियां हसी व खुशी तथा भुलावन महतो की साली सरिता कुमारी उनलोगों के लिए खाना लेकर डुमरिया सरेह की तरफ निकली। बच्चियों को रास्ता नहीं मालूम था। उनके सहयोग के लिए नरेश महतो की मां एतवरिया देवी भी साथ में हो गयी। जबकि एतवरिया देवी का दाहिना हाथ टूटा हुआ था। सरेह में पानी भरा हुआ था। उसी रास्ते में एक तालाब भी है। अचानक एक बच्ची पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के प्रयास में बारी-बारी से तीनों बच्चियां व एतवरिया देवी डूब गयी। घटना के काफी देर बाद परिजनों ने खोजबीन चालू की। तब तालाब के पास तक उनलोगों के जाने का निशान मिला। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पोखरे में खोजबीन शुरू की गयी। जिसके बाद चारों के लाश बारी-बारी से निकाल लिए गये।