Friday, 17 May 2024 || 08:53

बेगूसराय।बेगूसराय में चार दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव शुक्रवार को शुरू हो गया। द प्लेयर्स एक्ट रंगमंडल बेगूसराय द्वारा आयोजित रंग उत्सव के पहले दिन रात को नाट्य संस्था प्लेयर्स एक्ट का नवीनतम नाटक चेखव के दो रंग की सफल प्रस्तुति की गई। जिसका निर्देशन व परिकल्पना भारतेंदु नाट्य अकादमी के युवा निर्देशक गुंजन सिन्हा ने किया।

प्रस्तुत नाटक चेखव के दो रंग उत्सव रूस के प्रसिद्ध नाटककार एवं कहानीकार एंटोन चेखव की दो रचनाएं द प्रपोजल तथा द सेडक्शन के हिंदी नाटक बदनाम कुंवारा और तू तू -मैं मैं मूल रूप से जिंदगी की गहराइयों के बारे में बात करते हैं। उनकी कहानियों में उदासी ,हास्य और व्यंग का मिश्रण होता है। बदनाम कुंवारा में उन्होंने एक ऐसी भद्र महिला का शिकार एक चालाक खूबसूरत नौजवान के द्वारा हो जाना दिखाया है। भद्र महिला अपने पति के साथ खुश होते हुए भी अपनी कल्पना की दुनिया में अपने सपने सजाती है। जब उसे महसूस होता है कि यह केवल सपना है तो उसे गलती का एहसास होता है।
चेखव की दूसरी कहानी तू तू -मैं मैं में एक पुरुष शादी के प्रस्ताव को लेकर एक घर आता है। वहां तीनों पात्र चुबुकोव , नतालिया और लोमोस अपनी अपनी परेशानियों में अहम की वजह से शादी का प्रस्ताव रखने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं।

नाटक प्रदर्शन मैं कलाकार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के उत्तीर्ण छात्र कुशल अभिनेता कुंदन सिन्हा, तरुण सिंह, शाश्वत दीप व निर्देशक गुंजन सिन्हा के प्रभावशाली अभिनय को उपस्थिति दर्शकों ने खूब सराहा। संगीत संचालन युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार प्रकाश, परिकल्पना कुंदन सिन्हा व गुंजन सिन्हा और मंच व्यवस्था राहुल सावर्ण और अंकित कुमार का था। संस्था द्वारा नाइट निर्देशन गुंजन सिन्हा को संस्था के प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र व नाटक प्रस्तुत में शामिल सभी कलाकारों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। मंचन से पूर्व देश के प्रसिद्ध रंग निर्देशक व अभिनेता बहरूल इस्लाम ,शिक्षाविद प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह अमर, कलाप्रेमी बीआरके सिंह राजू , वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक सिन्हा, डॉ राहुल कुमार ,डॉ राजू व रमणचंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से चार दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का उद्घाटन किया। वहीं संस्था के सचिव व फेस्टिवल डायरेक्टर चंदन कुमार सोनू ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version