कोडरमा। एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर फंसे एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर तरीके से रूपए निकालने के आरोप में तिलैया पुलिस ने बिहार के गया जिले के फतेहपुर के चार आरोपी युवको को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन, एसवीआई का एटीएम मास्टर कार्ड, तीन मोबाईल बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपितो में राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, रंजन कुमार और सोनू पासवान शामिल है। यह गिरोह धोखाघड़ी की नियत से पहले लॉक तोड़कर एटीएम मशीन को खराब कर देता था। जिसमें एटीएम कार्ड उसी में जाता था। इसके बाद गिरोह के लोग फंसे एटीएम को निकालकर उसके माध्यम से अवैध तरीके से रूपए की निकासी करते थे।
जानकारी अनुसार झुमरी तिलैया निवासी आयुष कुमार मोदी की शिकायत के आधार पर अवैध तरीके से पैसे निकासी का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें कहा गया है कि गत 2 मई को सुर्या वैक्वेंट के नीचे स्थित केनरा बैंक की एटीएम में रुपए निकालने गए थें। जहां मशीन में उनका कार्ड फंस गया। अगले दिन उन्हें पता चला की उनके खाते से 42500 रुपए की निकासी की गई है। साथ ही मशीन से कार्ड भी गायब है। इसको लेकर एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपितो को गिरफ्तार किया है। टीम में पुलिस अधिकारी के अलावा तकनीकी शाखा की टीम शामिल थे।टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर बिहार के गया जिला अंतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोग पूर्व से ही इस धंधे में शामिल है।