Bettiah: मुफस्सिल थाना के सनसरैया पंचायत के पूर्व उपमुखिया गणेश पटेल की हत्या नौतन के खड्डा बाजार में पीट-पीट कर दी गयी है। हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज बेतिया-गोपालगंज पथ को पांच घंटे से ज्यादा समय तक जाम रखा। सोमवार को हत्या का आरोप सनसरैया पंचायत के पूर्व मुखिया अम्बेडकर पटेल समेत सात लोगों पर लगा है। घटना के पीछे हाल ही में संपन्न नगर निगम के चुनाव की प्रतिद्वंदिता बतायी जा रही है।
सनसरैया पंचायत नगर निगम में शामिल हो गया है। उसके वार्ड 41 से मुख्य आरोपी अम्बेडकर पटेल का भाई मनू पटेल तथा वार्ड 42 से आरोपी अभिमन्यु कुमार के पिता अंबिका पटेल पार्षद है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश को घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।एसडीपीओ महताब आलम के समझाने पर ग्रामीण तीन बजे शव को लेकर अंतिम संस्कार करने चले गए।
मृतक गणेश के छोटे भाई सुबोध पटेल ने बताया कि उनके भाई नौतन थानाध्यक्ष से मिलने थाना में गए थे। वहां से लौटकर वे खड्डा बाजार में सामान खरीद रहे थे। उसी दौरान पूर्व मुखिया अम्बेडकर पटेल ने गोली मारने का प्रयास किया। लेकिन गोली कीच कर गयी। उसके बाद अम्बेडकर पटेल ने संतोष पटेल उर्फ दिनेश पटेल, रीतिक कुमार, मोहन प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, संदीप पटेल समेत अन्य लोगों ने लोहे के पाइप से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उनके हाथ-पैर को तोड़ दिया गया। अधमरा कर अपराधी वहां से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर परिजन गणेश को लेकर जीएमसीएच अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के क्रम में गणेश की मौत हो गयी।