कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा झरीटांड रोड पर गुरुवार रात वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर रेंजर रामबाबू कुमार के नेतृत्व में ब्लू स्टोन लदे ट्रैक्टर को जब्त किया। ट्रैक्टर में करीब 45 बोरा ब्लू स्टोन पाया गया है। रेंजर रामबाबू कुमार ने बताया कि ब्लूस्टोन की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। इस मामले में 6 लोगों को नामजद किया गया है।
मामले में रेंजर रामबाबू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इंदरवा से ब्लूस्टोन एक ट्रैक्टर लोड होकर झरीटांड की तरफ जा रहा है. गश्ती दल को देखकर रोड पर ही ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर भाग गया। बाद में ट्रैक्टर की छानबीन में 45 बोरा ब्लूस्टोन मिला जिसकी बाजार कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। ज्ञात हो कि लोकाई में वर्षो से ब्लू स्टोन के अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। जिला प्रशासन व वन विभाग सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने में विफल रही है। छापेमारी वन विभाग की टीम में वनपाल सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार यादव, उस्मान अंसारी, किशोर कुमार यादव, गोपाल यादव, छत्रपति शिवाजी मौजूद थे।