नवादा। कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल पंचायत के खैरा गांव में बदमाशो द्वारा चार दिन पूर्व एक युवक की निमर्म हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए जबरन लाश जलाने का एक मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान गांव निवासी दलित समाज से आने वाले यमुना मांझी के रूप में की गई है। घटना 21 अक्टूबर की बतायी गई है। सोमवार को मृतक की पत्नी की शिकायत के बाद एक नामजद समेत 15-20 अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मृतक की पत्नी मेडी देवी ने गांव के विकास सिंह पर अपने पति की हत्या का आरोप लगाया है। मेडी देवी ने बताया कि 21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे विकास सिंह उसके घर पर आया उनके पति को जबरन घर से खींचकर ले गया और नाटी नदी के किनारे ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
उसने बताया कि 11 बजे दिन में ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना के बाद जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि उनके पति का गुप्तांग और आधा शरीर जला हुआ है। सम्भवतः तेजाब डालकर उसकी हत्या कर दी गई हो। इसके बाद वे शव को अपने घर ले जाने लगे तो विकास सिंह के साथ 15-20 एक खास जाति के दबंग लोग आए और बलपूर्वक शव को जलवा दिया। तब से महिला को बदमाशों ने बंधक बनाकर रखा। जिस कारण समय पर थाने में सूचना नहीं दे पाई ।मौका मिलते ही भागकर थाने आकर पुलिस को हत्या की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है ।