Patna: पर्यटको को आकर्षित करने के लिए बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एमवी गंगा बिहार छह साल के बाद फिर से तैयार हो गया है। राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को इसका उद्घाटन भी कर दिया है। कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि पर्यटन विभाग ने गंगा नीदी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिर से शुरू किया है। फिर से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट शुरू किया है ताकि लोग यहां आए और पर्यटक के तौर पर इसका लुपत उठाएं। मालूम हो कि इस रेस्टोरेंट में एक साथ 48 लोग बैठ कर खा सकते है। इसके साथ ही डबल क्रूज में दो कमरे है जिसमें एक वीआईपी लाउंज और एक प्राईवेट लाउंज दिया गया है।इसमें दो फ्लोर हैं।
साल 2009 में बिहार सरकार ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को दो करोड़ रुपये में खरीदा था। पहली बार जब क्रूज बिहार आया था, तब इसमें राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित हुई थी। इसके अलावा कवि सम्मेलन, डांडिया और कई तरह के आकर्षक कार्यक्रम हो चुके हैं। 2017 के बाद से यह एनआईटी घाट पर खड़ा था।
इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के दोबारा शुरू होने से गंगा पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। सरकार ने इस क्रूज के रिपेयरिंग के लिए एक एजेंसी संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया था। आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से इसका रिपेयरिंग का काम सितंबर महीने से ही शुरू कर दिया था। अब यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट रिपेयरिंग के बाद पूरी तरह तैयार है।