बेगूसराय।
व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार की अदालत में गुरुवार को धोखाधड़ी के मामले में देश के चर्चित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया है। कंपनी के सीईओ के साथ बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक अनुपम कुमार झा को हाजिर होने को कहा गया है। न्यायालय ने धोखाधड़ी का आरोप में मटेरियल पाने के बाद यह आदेश दिया है।
मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजन कुमार ने न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया है। परिवादी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने सैमसंग मोबाइल की ऑनलाइन खरीदारी के लिए 17 हजार 999 रुपए फ्लिपकार्ट को ट्रांसफर किया है। इसके लिए अपने पुत्र के बंधन बैंक के बचत खाता से पैसे भेजा है। लेकिन उन्हें मोबाइल नहीं भेजा गया। इसकी शिकायत करने पर कंपनी ने पैसे नहीं मिलने की बात कही है। जबकि बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक का कहना है कि पैसे कंपनी को भेज दिए गए हैं। इस पर कंपनी और बैंक को वकील के माध्यम से नोटिस भेजी गई, तो किसी ने इसका जवाब नहीं दिया। काफी कोशिश के बाद भी मोबाइल या पैसे वापस नहीं मिला तो कंपनी के सीईओ और बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया गया।