नवादा। जिले में पांच फर्जी शिक्षको की पहचान की गई है, जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगरानी की टीम स्कूलो के शिक्षको के सर्टिफिकेट की जांच कर रही है। निगरानी ने पांचो शिक्षको के खिलाफ की गई कार्रवाई से जिला शिक्षा अधीक्षक को अवगत कराया गया है। जानकारी अनुसार फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल शिक्षको में सिरदला प्रखंड के अकौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बाल्मिकी राम, रोह प्रखंड के बजवारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अरविंद कुमार, मोश्मा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की संगीता कुमारी, मरूई मध्य विद्यालय के निप्पु कुमार और अकबरपुर प्रखंड के रामदेव , बालिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अरूण रविदास शामिल है।
बताते चलें कि पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद निगरानी की टीम सरकारी स्कूलो के शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच कर रही है और बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का सर्टिफिकेट फर्जी बताया जा रहा है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कार्रवाई की जा रही है। निगरानी विभाग के अधिकारी भी केवल प्रमाण पत्र जांच कर खानापूर्ति कर रहे हैं। इस फर्जी नियुक्ति में सबसे बड़ा मामला है कि नियोजन समिति में आवेदन से लेकर उसकी प्रक्रिया पंजी की भी जांच होनी चाहिए । तब कहीं इस फर्जी नियुक्ति के मामले का पर्दाफाश होगा ।अगर सही तरीके से जांच की जाएगी तो नवादा जिले में 60% नियुक्ति फर्जी साबित होंगे। अगर सरकार से लेकर निगरानी निचले स्तर से जांच करें, तभी फर्जीवाड़े का फलाफल आम नागरिकों के सामने आ सकेगा।