East Champaran News:- भारत-नेपाल सीमा से सटे हरैया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने मादक पदार्थ अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित के पास से 4 किलो 985 ग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है।उक्त कार्रवाई भारत-नेपाल को जोड़ने वाली आईसीपी बाईपास रोड पर की गई।

हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते भारी मात्रा में मादक पदार्थ भारत में लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर आईसीपी बाईपास रोड पर वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। जांच के दौरान नेपाल की ओर से आ रहे एक युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास रखे झोले से लगभग 5 किलो अफीम बरामद किया गया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के जितना थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव निवासी सोनेलाल प्रसाद के पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अफीम नेपाल से लेकर भारत में खपाने की फिराक में था।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद अफीम नेपाल के किस स्थान से लाई गई थी और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।