धनबाद। पुलिस ने धनबाद , गिरिडीह और बोकारो जिले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 11 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद करते हुए चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसपी संजीव कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिलों के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर गिरोह के सदस्यों के पास से होंडा प्रो ब्लू मोटरसाइकिल, हीरो होंडा पैशन, हीरो होंडा पैशन प्लस, हीरो होंडा स्प्लेंडर, पल्सर होंडा, लिवो बजाज प्लैटिना, हौंडा शाइन, हीरो हौंडा स्प्लेंडर ,हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल और नकली चाबी बरामद की गई है।
धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने आज बताया कि आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल होने वाले बाइक के संदर्भ में एक विशेष टीम के द्वारा पड़ताल शुरू कराया गया। जिसमें पता चला कि धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के अपराधी गिरोह बनाकर बाइक चोरी कर रहे हैं। पड़ताल के क्रम में कुछ साक्ष्य मिले हैं कि इस गिरोह के द्वारा संगठित गिरोह को क्राइम करने के लिए चोरी का बाइक उपलब्ध कराया जाता था।एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि अब पुलिस की विशेष टीम यह पता कर रही है कि इन बाइक चोरों के द्वारा किस किस घटना में किस गिरोह को बाइक उपलब्ध कराया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में कतरास थाना क्षेत्र के प्रिंस कुमार , गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के विनोद राय, बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के परमेश्वर कुमार उर्फ लक्ष्मण कुमार तथा कामेश्वर कुमार और कतरास थाना क्षेत्र के ऋषभ कुमार शामिल है। सभी को जेल भेज दिया गया है। बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के निर्देश पर गठित छापेमारी दल में कतरास थाना प्रभारी रणधीर कुमार, राजगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार के अलावा एसआई मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार ,चंदन प्रधान सहित हवलदार अरविंद कुमार आदि शामिल थे। प्रेस वार्ता में एसएसपी के अलावा एएसपी सहित छापेमारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी मौजूद थे।