Chaibasa: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वानाथ शुक्ला की अदालत ने बुधवार को तिहरे हत्याकांड में सभी पांचों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई। सजा पाने वालों में बंदगांव थाना के पोडोगेर गांव निवासी इलियास डहांगा उर्फ बांका, दाउद डहांगा, इलियास डहांगा, केमबा डहोगा उर्फ बिलली और मारकस डहांगा शामिल हैं।चर्चित ट्रिपल मर्डर केस में चाईबासा जिला सत्र न्यायालय ने मरकस डहांगा, इलियास डहांगा, केम्बा डहांगा, दाउद डहांगा और इलियास उहां उर्फ बंका बाकु को दोषी ठहराया था। बुधवार को अदालत ने पांचों दोषियों को फांसी और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।
घटना 8 नवंबर 2021 की रात की है। जिसमें बंदगांव थाने के पोडोगेंर के सलीम उहांगा, उनकी पत्नी बेलानी डहांगा और बेटी राहिल डहांगा को उसके घर के आंगन में गला रेत हत्या कर हत्या कर दी गई थई। तीनो के शव को कारो नदी के किनारे बालू और मिट्टी के नीचे छिपा दिया गया था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। डायन बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की गई थी। बाद में आरोपियों की निशानदेही पर बंदगांव पुलिस ने सालेम डहांगा (40), उनकी पत्नी बेलानी डहांगा (40) और 13 साल की बेटी राहिला डहांगा का शव बरामद किया था। तीनों की हत्या चाकू से गला रेत कर की गई थी।
मृतका की दो बेटी मौसी घर गई थी जिसके कारण जान बच गई
मृतकों में सालेम डहांगा की दो बेटियां अपनी मौसी के घर गई हुई थी, इसलिए उनकी जान बच गई। सूचना पर पुलिस ने गांव के मार्क्स डहांगा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर तीनों के शव बरामद किये थे।