रांची। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के अपर थड़परखना में एक गेस की दुकान में रविवार को आग लग गई। दुकानदार कुछ समझ पाते तब तक आगे ने विकराल रूप ले लिया। फिर एक के बाद एक गैस के सिलेंडर फटने लगे। इससे आसपास भगदड़ मच गई। गैस सिलेंडर फटने की आवाज दूर तक सुनी गई।
पीड़ित दुकानदार भानु छोटे- बड़े गैस सिलेंडर की विक्की और रिफिलिंग का काम करते है। गैस की दुकान के बगल में पीड़ित दुकानदार के भाईयों की आईसक्रीम, किराना और प्लास्टिक आइटम की दुकान है। आग ने बगल की सभी दुकानो को भी चपेट में ले लिया, जिससे कई दुकानो के समान जलकर खाक हो गए। अगलगी में लाखो के नुकसान की संभावना है।
घटना के आधे घंटे के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी से पानी का बौछार किया गया। इससे बगल की दूसरी दुकानों को नुकसान नहीं पहुंचा। सूचना पर पहुंची पुलिस को दुकानदार भानू ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आग लगी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी । आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।