गया। गया जंक्शन यार्ड के पिलीग्रीम साइडिंग में खड़ी एक ट्रेन के कोच में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते ट्रेन के कई कोच को अपनी चपेट में ले लिया। इससे अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। फिलहाल आग लगने के कारणो का पता नहीं चला है। वहीं रेल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।

जानकारी अनुसार कोच में आग लगने की सूचना तत्काल रेल प्रशासन ने आग बुझाने की की, लेकिन सफल नहीं हो सके। तब फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। गया के फायर स्टेशन पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह 9.28 बजे आग लगने की सूचना मिली। इस पर त्वरित कार्रवाई कर टीम को 9.37 बजे रवाना कर दी गई। उन्होंने बताया कि 10.48 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। एक कोच को नुकसान पहुंचा है, बाकि कोच को बचा लिया गया है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले गया जंक्शन के पास रेल थाना के सामने सर्कुलेटिंग एरिया में लगे स्विफ्ट डिजायर कार में आग लग गई थी। यह कार आर्म्स एक्ट के तहत रेल थाना पुलिस ने जब्त किया था। उसी दिन जंक्शन के आरएमएस कार्यालय के ठीक सामने परित्यक्त रेल भवन के कमरे में भी आग लग गई थी, जिसमें कई सामान जलकर राख हो गए थे।
हाजीपुर जोन के पीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकालीन उपयोग के लिए पिछले कुछ महीनों से इस आइसोलेशन कोच को बिल्कुल बंद अवस्था में रखा गया था । घटना के समय इसके अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं था। इस घटना में किसी भी प्रकार के अन्य रेल संपत्ति को क्षति नहीं पहुंची है साथ ही किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है ।