रांची।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में गुरूवार को अचानक आग लग गई, जिससे कई चीजें जलकर खाक हो गया। हलांकि अग्निशमन टीम एवं सुरक्षा कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी अनुसार आग दिन 11 बजे लगी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है । एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण आग पहले सोफे में लगी, जिसके बाद यह बढ़ने लगी। धीरे धीरे अन्य जगहो में लपटे फैल गई। इस पर एयरपोर्ट पर तैनात आईएसएफ के जवानो ने इसकी सूचना फायर विभाग काे दी। फिर आग पर नियंत्रण को लेकर विभिन्न विभागो के कार्यालयो को खाली कराया गया। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि आग से कुर्सियां और सोफे जल गए। समय रहते काबू नहीं किया जाता तो कार्गो परिसर इसकी जद में आ सकता था।