रांची। टाटी सिल्वे थाने में बीआईटी मेसरा की छात्रा पल्लवी कुमारी हत्या मामले में मामला दर्ज किया गया है। मृतका के िपता विजय राम ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए हत्या का आरोप पीयूष तिवारी पर लगाया है। मालूम हो कि 5 दिसंबर को पुलिस ने आरा गेट स्थित रेलवे ट्रैक के समीप पल्लवी का शव बरामद किया था। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। जांच में आरोपित पियूष तिवारी का मोबाईल ट्रैस करने पर उसका लोकेशन बनारस मिला है।
टाटीसिलवे थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली ने मंगलवार को बताया कि मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे और संबंधित थाना प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि मामले में शामिल आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दूसरी ओर मंगलवार को पल्लवी का पोस्टमार्टम किया गया। पल्लवी बरियातू थाना क्षेत्र में कुसुम बिहार रोड नंबर नौ की निवासी थी। उसके पिता विजय राम और मां मधु देवी रिम्स में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं। पल्लवी की मौत के बाद आक्रोशित मुहल्ले के लोग रिम्स पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जबकि कई महिलाएं थाना पहुंची थी। हालांकि, स्थानीय बरियातू थाना के प्रभारी ज्ञान रंजन ने लोगों को शांत कराकर आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपित पीयूष तिवारी को गिरफ्तार किया जाएगा।