नवादा। एसपी के आदेश पर शाहपुर ओपी की पूर्व प्रभारी विभा कुमारी सहित ओपी में तैनात एएसआइ्र गंगा मेहता के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी ओपी हाजत में रखे गए एक बंदी की पिटाई और मौत मामले में की गई है। मालूम हो कि हाजत में बंदी की मौत मामले में ओपी प्रभारी पहले ही निलंबित की जा चूकी है। प्राथमिकी दर्ज होते ही दो पुलिस अधिकारियों की मुश्किले बढ़ गई है।
गौरतलब हो कि 4 जून 22 की शाम को नवादा जिले के शाहपुर ओपी के बोझमा गांव स्थित सामुदायिक भवन में शराबियों द्वारा हंगामा की सूचना पुलिस को मिली थी। शाहपुर ओपी के एएसआई उमेश प्रसाद दलबल के साथ वहां पहुंचे थे। पुलिस ने वहां से दो भाइयों बोरा मांझी और विशंभर मांझी पिता कामेश्वर मांझी को गिरफ्तार किया था। दोनों शराब के नशे में थे।
अगले दिन 5 जून 22 को दोनों को रिमांड के लिए नवादा सिविल कोर्ट लाया गया था। एडीजे 12 सह स्पेशल एक्साइज कोर्ट में पेशी के दौरान बोरा मांझी ने तबीयत खराब होने की बात कोर्ट को बताया था। जज साहब ने कारा अधीक्षक को समुचित इलाज का आदेश दिया था। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर निकलते ही बोरा मांझी की मौत हो गई थी। जिसे लेकर मृतक की पत्नी ने पुलिस पर हिरासत अवधि में मारपीट करने और पेशाब नहीं होने के बावजूद इलाज नहीं कराने का आरोप लगाई थी। मौत के वक्त साथ रहे भाई विशंभर मांझी के बयान पर नगर थाना में यूडी केस 10/22 दर्ज किया गया था।
एसपी के आग्रह पर कांड की न्यायिक जांच शुरू की गई थी। इस बीच पहले ओपी प्रभारी को 13 जुलाई को निलंबित किया गया, अब प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर की गई जांच में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर की गई है। हालांकि न्यायिक जांच का रिपोर्ट आना बाकी है। बावजूद, दोनों पुलिस पदाधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई है। एसपी ने साफ तौर पर कहा कि दोनों पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा चलेगा।