चतरा। सदर थाना क्षेत्र से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित जयपुर भुईयां टोला में एक पत्नी ने घरेलू विवाद और प्रताड़ना से तंग आकर पति पर किरोसिन उड़ेल आग लगा दी। घटना में पति की स्थिति गंभीर बनी है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना गुरुवार रात की है। सूचना पाकर मौके पर पहुॅची पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार पति विनोद भारती आए दिन नशे में धुत शराबी घर में मारपीट व गाली-गलौज किया करता था। इससे तंग आकर पत्नी रुति देवी ने गुरुवार की रात घर के कमरे में पैर-हाथ बांधकर कपड़े से ढक पत्नी ने अपने पति पर किरोसिन उड़ेल आग लगा दी थी। इतना ही नहीं पति के शरीर में आग लगाने के बाद घर का दरवाजा बंद कर वह मौके से फरार भी हो गई।
हालांकि परिजनों व अन्य ग्रामीणों की तत्परता और सूझबूझ से शराबी पति की जान तो बच गई लेकिन अब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ भी रहा है। परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब मिली जब आग की बदबू आसपास के घरों तक पहुंची। आनन-फानन में ग्रामीण और परिजन मौके पर एकत्रित हुए और घर का दरवाजा खोल आग में जल रहे विनोद भारती को बचा कर तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना मे विनोद गंभीर रूप से झुलस गया है। उसका सिर, सीना और हांथ पूरी तरह झुलस गया है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पत्नी रुंति देवी को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में भी रुंति ने अपने पति को जहर देकर उसकी हत्या का प्रयास किया था, लेकिन किसी तरह हुआ बच गया। जिसके बाद गांव में पंचायत भी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले में तत्काल आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया गया है। मामले की जांच पड़ताल के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।