सुपौल। बेखौफ अपराधियों ने शनिवार की देर रात एक रिटायर्ड चौकीदार को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना पिपरा थाना क्षेत्र के सखुआ गांव की है। लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इसको लेकर परिजनों में कोहराम है।
जानकारी अनुसार अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की देर रात करीब 2 बजे रिटायर्ड चौकीदार योगेंद्र पासवान 65 वर्ष को गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर जग परिजन आनन-फानन में योगेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
शव के घर पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने पुलिस से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।