मधेपुरा। बेखौफ अपराधियों ने कुमारखंड थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम देते हुए 9 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह 11. 40 मिनट पर अपाचे बाइक पर सवार 6 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी बैंक में घुसकर हथियार का भय दिखाते हुए 9 लाख 25 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया ।

इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी अपने साथ लेते गए। शाखा प्रबंधक चंदन ठाकुर ने बताया कि हथियारबंद अपराधी लगातार गोली मार देने की धमकी भरी दे रहे थे। सभी लोगअपराधी मफलर और मास्क से चेहरा को ढके हुए थे। अपराधी मात्र 5 मिनट में इस लूट की वारदात को अंजाम दिए। ठंड के कारण बैंक में भीड़ भी कम थी ।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए बै और स्थिति का जजा ले रहे है। इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के सूचना के बाद एसडीपीओ अजय नारायण यादव और थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया है।पुलिस अपराधियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।जल्द ही पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की उद्भेदन कर लेगी।