पटना।
कोविड-19 के नए स्ट्रेन का भय बिहार में भी सताने लगा है। ब्रिटेन से आए 92 यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच निर्धारित 24 घंटे के अंदर नहीं होने से कोविड के नए स्ट्रेन को लेकर आशंका व्याप्त हो गई है। नए स्ट्रेन का भय को ध्यान में रखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने मंगलवार को पटना के सदर अस्पताल समेत अनुमंडलीय, रेफरल अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हाल में ब्रिटेन से आए सभी 92 यात्रियों की सूची देकर उनका 24 घंटे के अंदर आरटीपीसीआर जांच कराने का निर्देश दिया था। पर बुधवार को 24 घंटे बीतने के बावजूद जांच के लिए कुछ ही लोग आए। इसमें कई लोगों की मोबाइल नंबर बंद मिल रहे है।
ब्रिटेन से आए कुल 92 लोगों में ढाई दर्जन महिलाएं शामिल है, जबकि दो दर्जन नाबालिक शामिल है। इसमें 80 लोग ऐसे हैं, जो सीधे यूके से आए हैं। मालूम हो कि कोविड के नए स्ट्रेन तेजी से फैलता है और देश भर में 20 संक्रमित मिले हैं। ब्रिटेन से देश के किसी भी हिस्से में पहुंचने वालों की गंभीरता से जांच का निर्देश दिया गया है। इसके तहत स्वास्थ समिति में सभी अस्पतालों को जांच का निर्देश दिया गया है।
ब्रिटेन से आए लोगों की सूची में पटना के सभी इलाकों के लोग हैं। इन इलाकों में बेउर, पटना सिटी, शास्त्री नगर, न्यू यारपुर, पाटलिपुत्र, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, रूनकपुरा, कदमकुआं, दरियापुर, गुलजारबाग, महेंद्रू व पटना के आसपास बिहटा, फतुहा, मनेर, दानापुर आदि शामिल है। ब्रिटेन से आने वालों ने अपना पता इन्हीं इलाकों का दिया है। स्वास्थ समिति द्वारा अस्पतालों को भेजी गई सूची में यात्रियों की यात्रा विवरणी और उनका मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। पर किसी भी यात्री का पूरा पता नहीं दिया गया है। मोबाइल नंबरों में कुछ यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच कराए जाने की बात कही तो कई ने खुद को पटना से बाहर होने की बात बताई। कई के मोबाइल नंबर बंद भी मिल रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता है।