अररिया। एक हत्यारा पिता ने दरिंदगी की हद पार करते हुए अपने 24 दिनो के नवजात पुत्र की हत्या कर दी। पहले बीमार बच्चे को नानी से छीनकर पहले जमीन पर पटक दिया, इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित पिता घर छोड़कर फरार हो गया।

घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के बेलवा घाट टोला गांव की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार 24 दिनों का नवजात शिशु बीमार था और बच्चे को उसकी नानी और मां डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जा रही थी। इसी क्रम में उसके पिता ने बेलवा पुल के पास बच्चे को छीन लिया और साथ मे अपने घर लेकर चला गया जहां पर पहले तो बच्चे को जमीन पर पटक दिया और फिर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज शुरू होने के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
परिजन ने बताया कि पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके कारण बच्चे के पिता शाहनवाज ने गुस्से में आकर बच्चे को अपने साथ ले गया और उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।घटना के बाद हत्यारा पिता मौके से घर छोड़कर फरार हो गया है।
इस मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी पिता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।घटना के जांचोपरांत आरोपी पिता को गिरफ्तार किया जायेगा।उन्होंने नृशंसता पूर्वक किये गये हत्या को काफी दुखद बताया।